⚡ ब्रेकिंग News

पुरुष आयोग की मांग को लेकर कर्मयोगी संगठन ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता पाली 
पाली में 19 दिसंबर 2025 को कर्मयोगी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 10 बजे पाली के साइंस पार्क में पुरुष आयोग के गठन की मांग को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।
संगठन के पाली जिला प्रवक्ता प्रबल सिंह मण्डली ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए गजेन्द्र सिंह मण्डली ने कहा कि वर्तमान में देश में महिलाओं के हितों की रक्षा हेतु अनेक कानून और आयोग मौजूद हैं, लेकिन पुरुषों के लिए कोई समर्पित आयोग या प्रभावी मंच नहीं है। इसके अभाव में कई मामलों में पुरुषों को झूठे दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों में फंसा दिया जाता है, जिनमें उनके माता-पिता, भाई-बहन तक को अनावश्यक मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में लिव-इन रिलेशन को कानूनी मान्यता मिलने के बाद इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में पति और उसके परिवार को गंभीर मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है, जिससे अनेक परिवार टूट रहे हैं और पुरुष अवसाद की स्थिति में पहुंच जाते हैं।
बैठक में तैयार किए गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री से निम्नलिखित प्रमुख मांगें की गईं 1. भारत में शीघ्र पुरुष आयोग का गठन किया जाए, जिससे पुरुषों की समस्याओं के समाधान हेतु एक समर्पित मंच उपलब्ध हो सके।

2. लिव-इन रिलेशन कानून में संशोधन कर यह प्रावधान किया जाए कि विवाहित महिला लिव-इन रिलेशन में नहीं रह सकती। साथ ही बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की हो, जिसके साथ महिला स्थायी रूप से रह रही हो।

3. यदि दहेज प्रताड़ना का कोई मामला जांच में झूठा पाया जाता है, तो संबंधित महिला एवं झूठी गवाही देने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए तथा पीड़ित पुरुष को उचित मुआवजा दिलाया जाए।

4. किसी विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर या भगाकर ले जाने वाले व्यक्ति से पीड़ित पुरुष को विवाह में हुए खर्च का मुआवजा दिलाया जाए।

5. भागकर जाने वाली महिला के पति को मांग करने पर तत्काल एकतरफा तलाक का प्रावधान किया जाए।

6. वर्षों से चल रहे “बेटी बचाओ” अभियान की तर्ज पर अब “बेटा बचाओ” अभियान शुरू किया जाए, क्योंकि आंकड़ों के अनुसार हर माह हजारों पुरुष आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।
इस अवसर पर कुंदन सिंह राजपुरोहित, भागीरथ साहू, अचलाराम लोहार, राधेश्याम भाटी, प्रकाश भाट, मुकेश भाट, सुरेन्द्र सिंह रावणा, अरविंद कुमार, विक्रम लोहार, रूपेश कुमार लक्ष्कार, सुरेश कुमार बारोट, राय सिंह भाट, नरेश शर्मा, किशनलाल सैन, किशोरदास वैष्णव, मदन सिंह बालेचा, श्रवणदास वैष्णव, प्रेमकुमार प्रजापत सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...