टोडारायसिंह आयुर्वेद शिविर में योगाभ्यास के रोगियों को लाभ, 422 रोगियों को परामर्श और दवा वितरण
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।
आयुर्वेद शिविर में ले रहे योगाभ्यास से लाभ। निःशुल्क अंतरंग अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर में नियमित चल रही योगाभ्यास में आज समाज सेविका एवं बिल्स डायरेक्टर राधा चौधरी ने भी योगाभ्यास का लाभ लिया। डॉ रामसहाय बैरवा उपनिदेशक आयुर्वेद टोंक ने बताया कि 10 दिनों से शिविर में अर्श ,भगंदर ,फिशर , नाडी वर्ण वातरोग,सायटिका ,अनिद्रा ,अग्नि कर्म , विद कर्म चिकित्सा नियमित रूप से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है। आज 422 रोगियों को परामर्श दवा एवं अर्श भगंदर के 27 नये रोगी भर्ती किए एवं अब तक 53 मरीज का ऑपरेशन किया जा चुका है।
Post a Comment