न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता अभिषेक सोनी पाली
पाली में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, पाली के तत्वावधान में भगवा शौर्य संचलन का आयोजन किया जा रहा है। यह संचलन पाली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के कार्यकर्ता एवं युवा शक्ति भाग लेंगे।
दिनांक: 21 दिसंबर 2025 समय: दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ स्थल: शीतला माता मंदिर, रामदेव रोड *संचलन मार्ग* शीतला माता मंदिर, रामदेव रोड रांकावत समाज भवन कुम्हारों का बास महावीर उद्योग नगर सिंधी कॉलोनी वेंकटेश मार्ग चेतना होटल सराफा बाजार घी का झंडा सोमनाथ मंदिर सूरजपोल लोढ़ा स्कूल (समापन)
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने समस्त हिंदू धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाएं।
विशेष निर्देश जिन कार्यकर्ता बंधुओं के पास बजरंग दल की गणवेश उपलब्ध है, वे अनिवार्य रूप से पहनकर आएं। जिनके पास गणवेश नहीं है, वे सफेद शर्ट, किसी भी रंग की पेंट एवं बूट (जूते) पहनकर भाग ले सकते हैं। जिन कार्यकर्ताओं के पास बजरंग दल का बेल्ट उपलब्ध हो, वे उसे भी अनिवार्य रूप से धारण करें।
.png)
Post a Comment