⚡ ब्रेकिंग News

खुनी का गुड़ा में रामदेव बाबा मेले की तैयारी को लेकर मीणा समाज की बैठक आयोजित

सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

कीरवा, 23 दिसंबर
खुनी का गुड़ा गांव में स्थित बाबा रामदेवजी की बगीची में मंगलवार को मीणा समाज के पंच-पटेलों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी रामदेव बाबा मेले की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम और समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित भामाशाहों और समाज के लोगों ने मेले के सफल आयोजन हेतु सहयोग, व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन तथा जिम्मेदारियों के वितरण पर विचार-विमर्श किया। साथ ही बाबा रामदेव मंदिर परिसर में शिखर निर्माण, अन्य विकास कार्य करवाने, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा सामाजिक सुधार से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई।बैठक में संत नाराराम मीणा, पुजारी दिनेशकुमार मीणा, प्रभुराम मीणा (कानेलाव), जोगाराम मीणा (गुड़ा एंदला), भैराराम मीणा, भोमाराम (नवा), पोकरलाल मीणा, देवाराम मीणा, बाबुलाल मीणा, भंवरलाल (नया गुड़ा), मांगिलाल मीणा, चौथाराम मीणा, शेषाराम मीणा, पिंटू मीणा, बगदाराम (चाणौद), रविमाराम मीणा, ढलाराम मीणा, गणेश चौधरी, मोहन चौधरी, चतरराम मीणा, वरदाराम, कपूराराम सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...