,,,तखतगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड और बारिश का व्यापक असर
तखतगढ़ नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। सोमवार तड़के से ही क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया, जिसके चलते आमजन तेज़ सर्दी का अनुभव कर रहे हैं। नगर एवं आस-पास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। रविवार रात से ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा, जो सुबह तक रुक-रुक कर चलता रहा। तखतगढ़, आस-पास की ढाणियों और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बरसात दर्ज की गई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश गेहूं और रबी फसलों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, जिससे किसानों में राहत एवं उत्साह का माहौल है। तेज़ सर्दी के बीच लोगों ने अपने-अपने स्थानों पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया। बाजारों, मुख्य मार्गों और नए बस स्टैंड क्षेत्र में सामान्य दिनों की तुलना में गतिविधि कम रही तथा सुबह के समय सन्नाटा सा पसरा दिखा। कई लोग ठंड के कारण घरों में ही बने रहे। मौसम विभाग का कहना है कि जैसे ही आसमान साफ होगा, तापमान में और गिरावट आ सकती है तथा शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना है। प्रदेशभर में मौसम के इस बदलाव का प्रभाव दिखने लगा है और आने वाले दिनों में ठंड और तेज़ हो सकती है।
.png)
Post a Comment