श्री प्रेमद्वीप मानव सेवा समिति द्वारा नववर्ष पर शराब छोड़ दूध अपनाने का दिया संदेश, मनाया दूध उत्सव
भाग्येश गौतम0
श्री प्रेमदीप मानव सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा चौक देवली अरब रोड पर दूध महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया
जिसमें समिति अध्यक्ष दीपक नामदेव ने बताया कि 251 लीटर केसर पिस्ता इलायची बादाम युक्त दूध दुकानदार भाइयों आम जनों मजदूरों वह सभी आने-जाने वाले राहगीरों को पिलाया गया ।
इसके पीछे समिति का उद्देश्य रहता है कि युवा पीढ़ी और सभी लोग नव वर्ष का स्वागत शराब पीकर ना करते हुए दूध का सेवन करते हुए करें दूध सेहत के लिए सकारात्मक रहता है शराब के सेवन से लड़ाई झगड़े का खतरा रहता है दूध पीकर माहौल दोस्ताना रहता है और लोगों में प्रेम बना रहता है ।
इस अवसर पर सचिव प्रेम सहाय धर्मेंद्र जैन सत्यनारायण कुशवाहा रविंद्र कुमार शक्ति सिंह चौधरी जीतराम यादव दिव्यांक कंचन रतन यादव जतिन जैन शाहिद काफी लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment