मांडल विद्यालय में 200 विद्यार्थियों को किए गए स्वेटर वितरित
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली, 19 दिसम्बर को
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल (ब्लॉक रानी) में भामाशाह परिवार की ओर से कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को सर्दी से राहत प्रदान करने हेतु 200 स्वेटरों का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश देवड़ा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत अधिकांश विद्यार्थियों के पास शीत ऋतु के लिए पर्याप्त स्वेटर नहीं होने के कारण उन्हें ठंड में विद्यालय आना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा भामाशाह युगराज जैन, बिजोवा से संपर्क किया गया। भामाशाह जैन ने सेवा भावना का परिचय देते हुए विद्यार्थियों को स्वेटर उपलब्ध करवाए।
स्वेटर वितरण के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट रूप से देखने को मिली। इस अवसर पर जैन दंपत्ति सहित प्रशासक सुराराम माली, मुकेश परिहार, शेषाराम मेघवाल, मूपाराम सोलंकी, हितेश पुरोहित, चंदन सिंह राजपुरोहित, शिवकुमार शर्मा, कविता शर्मा, जोराराम बंजारा, अजय पाल सिंह, भूराराम प्रजापत, गोविंद लाल, यशोदा सिरवी, छोगालाल मीणा, माधोसिंह राठौड़, बलवंत सिंह मीणा, मगाराम सोलंकी, भानाराम भील, भवानी सिंह, सुरेश सिरवी, सुरेश तिवाड़ी, महेंद्र बाघेला, महेशचंद्र राजपुरोहित, भगवती चौहान, जमना बाई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह जैन दंपत्ति का आभार व्यक्त किया गया।
.png)
Post a Comment