⚡ ब्रेकिंग News

ऑपरेशन “गुप्त” के तहत पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

साइबर ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, 9.04 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा 


 *न्यू राजस्थान धरा न्यूज* संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली, 19 दिसंबर को 
ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “गुप्त” के तहत पाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना खिंवाड़ा, जिला स्पेशल टीम (DST) एवं साइबर थाना पाली की संयुक्त कार्रवाई में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो अब तक 9 करोड़ 4 लाख 43 हजार 328 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर चुके थे।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू (IPS) ने बताया कि दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के गजनीपुरा में कुछ संदिग्ध युवक किराये पर रहकर ऑनलाइन गतिविधियां चला रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां चार युवक लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन लेन-देन करते मिले। जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से 17 फर्जी बैंक खातों का उपयोग कर QR कोड द्वारा आम जनता से रुपये हड़प रहे थे। दिनांक 16 सितंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच इन खातों में 9.04 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन पाया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन 03 लैपटॉप 01 लैपटॉप हार्ड डिस्क एटीएम कार्ड बैंक पासबुक सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी अल्पेश पुत्र भरत भाई, उम्र 20 वर्ष, निवासी वालेर, थाना धानेरा, जिला बनासकांठा (गुजरात). चिराग कुमार पुत्र प्रवीण सोलंकी, उम्र 20 वर्ष, निवासी कसारी, थाना डिसा, जिला बनासकांठा (गुजरात). अजय कुमार पुत्र रमेश भाई, उम्र 19 वर्ष, निवासी रमूण, थाना डिसा, जिला बनासकांठा (गुजरात). राहुल भाई पुत्र पंजी भाई, उम्र 21 वर्ष, निवासी वालेर, थाना धानेरा, जिला बनासकांठा (गुजरात)चारों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण संख्या 147/2025, धारा 318(4), 316(2), 61(2)(ए) भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 66D IT एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज कर गहन तकनीकी व मनोवैज्ञानिक पूछताछ की जा रही है। पाली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऑपरेशन “गुप्त” एवं ऑपरेशन प्रहार को सफल बनाने के लिए साइबर अपराध, अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थ तस्करी व अन्य आपराधिक सूचना व्हाट्सएप नंबर 9251255006 पर भेजें।सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...