⚡ ब्रेकिंग News

माधव विजन इंटरनेशनल स्कूल में फन फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों ने दिखाया उत्साह

उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।

शिक्षा के साथ-साथ खेल और मनोरंजन बच्चों के मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।इसी सोच के साथ टोडारायसिंह कस्बे में माधव विजन इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल में फन फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

फन फेस्टिवल का शुभारंभ आज विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ किया गया ,स्कूल परिसर में सुबह से ही बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल देखने में नजर आया। रंग बिरंगे आयोजन और खेल गतिविधियों ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।

फन फेस्टिवल के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक और स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष सुनील भारत शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश शर्मा ने की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया ।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड़,  मेंढक दौड़ और लंबी दौड़ जैसी रोचक प्रतियोगिताएं शामिल रखी। बच्चों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

प्रतियोगिताओं के दौरान खेल मैदान में बच्चों का जोश देखते ही बनता था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील भारत शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएं निखर के सामने आती है उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को अनुशासन, मेहनत और आत्मनिर्भरता का महत्व सीखते हैं। 

फन फेस्टिवल जैसे आयोजन शिक्षा के साथ-साथ शिक्षक गतिविधियों के महत्व को दर्शाते हैं स्कूल प्रबंधन का मानना है की पढ़ाई के साथ खेल सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है।





Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...