⚡ ब्रेकिंग News

रन फॉर विकसित राजस्थान रैली का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई जागरूकता

उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में टोडारायसिंह कस्बे में "रन फॉर विकसित राजस्थान" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर जागरूकता का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ नगरपालिका परिसर से कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सीबीईओ टोडारायसिंह कमलेश कुमार शर्मा ने किया। "रन फॉर विकसित राजस्थान"रैली नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होकर महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह पहुंची, जहां विद्यार्थियों को अल्पाहार कराया गया तथा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह के प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश कुर्मी, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष अग्रवाल, व्याख्याता सोनू राम माली, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की हॉस्टल वार्डन सुनीता गुर्जर, व्याख्याता बृजमोहन सिंह, हंसराज गुर्जर, राजीव माली सहित अनेक शिक्षकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संत कुमार जैन, प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र गुर्जर, नगर पालिकाध्यक्ष भरत लाल सैनी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुनील भारत शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अनुज कुमार जैन सहित कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आमजन में विकसित राजस्थान की सोच को सशक्त करने का संदेश दिया गया।





Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...