⚡ ब्रेकिंग News

यह रही सेवा–सुशासन पखवाड़ा, राजस्थान सेवा–सुशासन पखवाड़ा : राजस्थान में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति


जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर



 राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेशभर में सेवा–सुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित और पारदर्शी लाभ उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है तथा आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हो। सेवा–सुशासन पखवाड़ा प्रदेश में सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है। विधान सभा क्षेत्र के विधायक जी शत्रुधन गौतम के सानिध्य में निर्देशानुसार अजमेर जिला संयोजक - रामचन्द बागडी विधान सभा सपोन शपचन्द विधान सभा संयोजक विजय प्रताप सिंह (रोबिन बना) के सानिध्य मे ग्राम पंचायत सदारा में सेवा सुशासन परखवाडा का समापन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी बावन माता मंडल  सावर उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, मण्डल महामन्त्री लक्ष्मीनारायण मालावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनजीत सिह शक्तावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज कहार व एसटी महामन्त्री रंगलाल भील, मन्त्री महावीर प्रसाद सेन सोकरिया प्रचार नत्री रोडू कुमावत, सोनु गुर्जर, पवन व्यास, अल्पसंख्यक मोर्चा महामन्त्री मोहसीना बानो, विमल जैन प्यारे लाल खीची भाजपा कार्यकर्ता उपस्थीत रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...