⚡ ब्रेकिंग News

न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ की खबर का असर ग्राम पंचायत गोयला की दुकानों का मरम्मत कार्य हुआ शुरू



(पंकज बाफना)


ग्राम पंचायत गोयला में बस स्टैंड पर पंचायत की दुकानें काफी वर्षों से खाली पड़ी थी जिनका देखभाल के अभाव में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गई थी। उल्लेखनीय है कि ये दुकानें ग्रामीणों को रोजगार एवं ग्राम पंचायत की निजी आय के लिए राज्य सरकार ने बनवाई थी। पहले कुछ दुकानें किरायादारो ने ली थी लेकिन विधुत कनेक्शन के अभाव में खाली कर दी गई थी। उसके बाद से खाली रहने से वर्षा में और मरम्मत के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हालत में हो गई थी। ग्रामीणों की मांग पर औम प्रकाश सिंह राठौड़ ने इसे मिडिया में उठाया इस विषय पर सरपंच रामदेव गुर्जर एवं ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी से पूंछने पर बताया कि अभी बजट नहीं है। और आते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा कर शीघ्र बजट का निवेदन कर बजट आते ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस पर बजट आते ही पंचायत प्रशासन सरपंच रामदेव गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी ने मरम्मत कार्य शुरू करवाना शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने सरपंच रामदेव गुर्जर विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी का आभार व्यक्त किया और औम सिंह राठौड़ को धन्यवाद दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...