ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सोहन सिंह रावणा, तखतगढ़
किरवा 22 दिसम्बर को निकटवर्ती खोड़ गांव में स्थित रावला परिसर के पास जैन धर्मशाला में भामाशाहों के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क विशाल नाक, कान एवं आंखों का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर स्वर्गीय अर्जुनसिंह (सेवानिवृत्त आरटीओ) एवं खोड़ खेतलाजी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मदन सिंह मेड़तिया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। आयोज कों में ठाकुर वीरेंद्र सिंह, निरंजन नारायण सिंह राठौड़, महिपाल सिंह राठौड़ एवं उप सरपंच मालमसिंह मेड़तिया ने बताया कि महेंद्रसिंह राजावत के निर्देशन में चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं। जिसमे चिकित्सा जांच के दौरान 24 नेत्र रोगियों को उपचार हेतु उदयपुर रेफर किया गया, नाक–कान–गला (ईएनटी) के 6 रोगियों,अस्थि रोग (ऑर्थो) के 9 रोगियों, टीबी के 5 रोगियों,तथा त्वचा रोग के 1 मरीज का मौके पर उपचार किया गया। इस अवसर पर किरण सिंह चौहान, ताराराम मीणा, जयेंद्रपाल सिंह, मेड़तिया महेंद्र गहलोत, मुकेश सीरवी, सूरज वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भामाशाहों एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे जनसेवी आयोजनों को निरंतर जारी रखने की मांग की।
.png)
Post a Comment