सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
कीरवा, 22 दिसंबर।
राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति रानी की ग्राम पंचायत कीरवा में जागरूकता विकास रथ के पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री (गौ-पालन, देवस्थान एवं डेयरी विभाग) श्री जोराराम कुमावत ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत एवं सरल जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि “सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है और कीरवा ग्राम पंचायत में भी विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मैं हर समय क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हूँ।”इस दौरान ग्रामीणों ने जैन मंदिर से हिमतराम गर्ग के घर तक जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को समय पर दुरुस्त नहीं किए जाने की समस्या मंत्री के समक्ष रखी। इस पर कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि समय रहते सड़क मरम्मत नहीं की गई तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति रानी के रानी स्टेशन से नादाना, भाटान, ईटंदरा, मेडतियान, निम्बाड़ा, बुसी, खौड़, चांचौड़ी, कीरवा, बालराई, मांडल से रानी सहित विभिन्न ग्रामों में जागरूकता वाहन रथों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाकर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को लाभान्वित करना है।
इस अवसर पर जिला संयोजक पूनम सिंह परमार, पूर्व खोड़ मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, प्रशासक प्रतिनिधि मगराज चौधरी, पूर्व रानी पंचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी बिंदु लखावत, वार्ड पंच पाबू देवासी, मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, मुकेश मोदी, गुड़ा एंदला थाना प्रभारी अचलदान सादु, दूरसंचार विभाग सदस्य घेवरचंद घांची, बूथ अध्यक्ष गंगा सिंह महेचा, ढोला प्रशासक मेघाराम परमार, जेताराम देवासी, मांगीलाल चौधरी, मोहनलाल चौधरी, चेलाराम मीणा, जोधाराम, मोती सिंह, जोधाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
.png)
Post a Comment