तेज धमाके के साथ आकाश से खेत मे गिरी वायरलेस मशीन से मचा हड़कंप मोके से भागा किसान परिवार दहशत का बना माहौल
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
(पंकज बाफना)
थांवला के नजदीकी ग्राम सूदवाड़ में बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक किसान सूरजमल गुर्जर ज़ब अपने परिवार व मजदूरों सहित अपने ही खेत में खेती के कार्य कर रहे थे तब अचानक तेज धमाके के साथ आकाश से एक सफ़ेद कलर की वायरलेस मशीन जमीन पर गिरी जिससे किसान परिवार मे हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग मोके से दूर भागे।कुछ देर बाद हिम्मत जुटाकर किसान मशीन के नजदीक पहुंचे तो देखा की पोश मशीन जैसी बनावट सफ़ेद कलर की मशीन जमीन पर गिरी हुई है और उससे धागे के सहारे एक फूटा हुआ गुब्बारा लगा हुआ है। मशीन मे लाल कलर की लाइट लगातार इण्डिकेट कर रही है और मशीन पर मौसम जोधपुर व कुछ नंबर लिखें हुए है। साइड मे एक एरियल और एक लम्बी पती भी लटकी हुई है।किसान सूरजमल ने बताया मेरी पूरी उम्र मे इस तरह की मशीन कभी नहीं देखी। घरवाली और बच्चे अभी भी डरे हुए है। हालाँकि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई।चिमनाराम रिणवा ने NRDK मौसम विभाग नागौर नानूराम डूडी से फोन पर बात की।घटना स्थल पर जसाराम गुर्जर, चिमनाराम रिणवा (समाजसेवी) हीरागिरी, जगदीश गुर्जर, शैतान गुर्जर, सुशील चोयल, शिवराज गिरी,बहादुर सिंह ( एक्स फौजी) सुरेन्द्र गुर्जर, मतिया देवी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment