⚡ ब्रेकिंग News

जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर कीरवा पहुँचा जागरूकता विकास रथ, ग्रामीणों ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत

संवाददाता सोहनसिंह रावणा तखतगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट कीरवा, 21 दिसम्बर को राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आमजन को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से संचालित जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत कीरवा में विकास रथ का भव्य आगमन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साह और उमंग के साथ रथ का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री गौ-पशुपालन, देवस्थान एवं डेयरी विभाग श्री जोराराम कुमावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से जागरूकता विकास रथ के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें। मंत्री कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है और ग्राम कीरवा में भी विकास कार्यों को पूरी प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष जैन मंदिर से हिमतराम गर्ग के मकान तक जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या रखी। मंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समय पर मरम्मत नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने तथा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, जिससे ग्रामीणों में संतोष और विश्वास का भाव देखने को मिला। जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत समिति रानी क्षेत्र के रानी स्टेशन, नादाना, भाटान, ईटन्दरा, मेडतियान, निम्बाड़ा, बुसी, खौड़, चांचौड़ी, कीरवा, बालराई, माण्डल सहित अनेक ग्रामों में विकास रथ के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ना है। कार्यक्रम में जिला संयोजक पुनमसिंह परमार, पूर्व खोड़ मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, प्रशासक प्रतिनिधि मगराज चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी बिंदु लखावत, वार्ड पंच पाबू देवासी, मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह, मुकेश मोदी, गुड़ा एंदला थाना प्रभारी अचलदान सादु, दूरसंचार विभाग सदस्य घेवरचंद घांची, बूथ अध्यक्ष गंगासिंह महेचा, ढोला प्रशासक मेघाराम परमार, जेताराम देवासी, मांगीलाल चौधरी, मोहनलाल चौधरी, चेलाराम मीणा, जोधाराम, मोतीसिंह, जोधाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...