⚡ ब्रेकिंग News

तेज रफ्तार कैंपर का कहर, पांच को रौंदा; भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा


जहाजपुर–पण्डेर | रामदयाल

भीलवाड़ा (राजस्थान): जिले के कोटड़ी क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोटड़ी–सवाईपुर रोड पर ढोकलिया विद्युत ग्रिड के पास तेज रफ्तार कैंपर ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सवाईपुर की ओर से आ रही कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल कोटड़ी अस्पताल भिजवाया गया।

हादसे में बनेड़ा थाना क्षेत्र के डगास निवासी गोविंद पिता कल्याण भील और बाबू पिता शंकरलाल भील की मौत हो गई। वहीं भैरू पिता धन्ना भील, विनोद पिता बद्रीलाल भील (दोनों निवासी डगास) तथा फुलिया कला थाना क्षेत्र के रूपपुरा निवासी सांवरा पिता शंकरलाल भील गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कोटड़ी थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कोटड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। रविवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने कैंपर को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...