⚡ ब्रेकिंग News

पीसांगन में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।


(पंकज बाफना)

ग्राम न्यायालय पीसांगन में अध्यक्ष भावना सिंह, न्यायाधिकारी,ग्राम न्यायालय पीसांगन की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सदस्य के रूप में राजीव बड़गूजर,उपखंड अधिकारी,पीसांगन भी उपस्थित हुए। लोक अदालत बैंच के समक्ष लोक अदालत की भावना से पक्षकारों के मध्य समझाईश की जाकर ग्राम न्यायालय पीसांगन के 4 फौजदारी नियमित प्रकरण एवं 1 घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरण का एवं उपखंड कार्यालय,पीसांगन के अंतिम लोक अदालत से आज दिनांक तक कुल 2007 राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...