अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब करेगा आयोजन
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ शंकर लाल बैरवा केकड़ी
में मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब की ओर से 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसंबर से पटेल मैदान में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 30 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर से लगभग 30 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी हॉकी के महाकुंभ के रूप में देखा जा रहा है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए क्लब के मनीष शर्मा ने सभी सदस्यों की एक बैठक ली। इस बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब सभी प्रतिभागी टीमों के लिए निशुल्क आवास, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था करेगा। साथ ही, उन्हें एकतरफा किराया भी दिया जाएगा। विजेता टीम को 51,000 रुपए और उपविजेता टीम को 31,000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी
Post a Comment