महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
न्यू राजस्थान धरा न्यूज शंकर लाल बैरवा केकड़ी
अजमेर से जगदीश प्रसाद बैरवा पुत्र रामनिवास बैरवा को अंग्रेजी विषय में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। जगदीश प्रसाद बैरवा ने अपना शोध कार्य शीर्षक "चमन नहल , खुशवंत सिंह, बापसी सिधवा तथा मनोहर मालगांवकर की चयनित कृतियो में कथा के रूप में इतिहास" पर डॉ रश्मि भटनागर (एसोसिएट प्रोफेसर ) राजकीय महाविद्यालय पुष्कर के निर्देशन में पूर्ण किया। जगदीश प्रसाद बैरवा ने डॉक्टरेट (Ph.D) की उपाधि प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर समाज का नाम रोशन किया। जगदीश प्रसाद बैरवा वर्तमान में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल मलाना अलवर में प्राचार्य पद पर पदस्थापित है।
Post a Comment