⚡ ब्रेकिंग News

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर पीसांगन के गांवों में पहुंचा एलईडी विकास रथ। नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत किया जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार


(पंकज बाफना)


पीसांगन उपखंड क्षेत्र के रामपुरा डाबला,फतेहपुरा,गोविंदगढ़ व जसवंतपुरा में जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। विधानसभा प्रभारी तारासिंह रावत,संदीप ढंझा,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा,नायब तहसीलदार हनुमान मीणा,अतिरिक्त विकास अधिकारी चन्द्रनारायन चौधरी के रामपुरा डाबला,फतेहपुरा,गोविंदगढ़ व जसवंतपुरा में एलईडी विकास रथ के साथ पहुंचने पर प्रशासक सीमा चौधरी,जगपालसिंह शक्तावत,पप्पूदेवी बोकोलिया व ग्रामीणों के द्वारा राजस्थानी परंपरानुसार अतिथियों व विकास रथ का राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत सत्कार कर अभिनदंन किया गया। जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा अल्प अवधि में जनहित से जुड़े कई ऐतिहासिक निर्णयो के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अलावा  किसानों,महिलाओं,युवाओं और श्रमिकों के सशक्तिकरण के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने,प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने,परीक्षा कैलेंडर के अनुसार समयबद्ध आयोजन करने,राइजिंग राजस्थान और प्रवासी राजस्थान जैसे कार्यक्रमो के द्वारा प्रदेश को विकास की नई दिशा देने समेत विकास रथों में ऑडियो-वीडियो माध्यम से सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां और नीतिगत सुधार प्रदर्शित किए गए। रथ में सुझाव पेटिका भी रखी गई है, जिसके माध्यम से आमजन ने विचार और सुझाव दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,कर्मचारियों समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...