(पंकज बाफना)
झालावाड़। बार एसोसिएशन झालावाड़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश शर्मा (भाया ) का शनिवार को बीसीआर प्रत्याशी व केकड़ी बार के पूर्व अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में अभिनन्दन समारोह का आयोजन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान प्रसाद दाधीच के मुख्य आतिथ्य मे दुपट्टा ओढ़ाते हुए साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।तथा माँ त्रिपुरा सुंदरी की तस्वीर भेंट की गई।वहीं इस खूबसूरत मौक़े पर शर्मा ने बार के युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता का पेशा गरिमामयी होता है,युवा अधिवक्ता इस गरिमामयी पेशे में आने के बाद केवल इसे एक साधन ना समझे बल्कि इसे अपने कर्त्तव्य और समाज की सेवा के रूप में अपनाएं।उन्होंने कहा कि मेहनत,लगन और सत्य के मार्ग पर चलकर ही युवा अधिवक्ता इस पेशे की गरिमा बनाए रख सकते है,जिस प्रकार एक चिकित्सक अपने मरीज का ईलाज करता है उसी प्रकार एक अधिवक्ता अपने मुवक्क्लि को न्याय दिलाने में सहायता करता है इसलिए युवा अधिवक्ता अपने कर्त्तव्य को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाए।इस मौके पर केकड़ी बार के पूर्व अध्यक्ष व बीसीआर प्रत्याशी मनोज आहूजा ने अपने चुनावी उद्देश्य व घोषणा पत्र की जानकारी साझा करते हुए कहा कि अधिवक्ता हित,सम्मान और सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।वहीं इस मौक़े पर चुनाव प्रचार के मुख्य आधार स्तम्भ अंता बार के पूर्व अध्यक्ष भगवान प्रसाद दाधीच ने कहा कि आहूजा उनके 28 साल पुराने मित्र हैं वो अधिवक्ता साथियों की एक आवाज पर उपलब्ध रहने वाले जिंदादिल इंसान हैं।हिंडोली बार के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय नामा ने कहा कि आहूजा का उद्देश्य अधिवक्ता पद की गरिमा बढ़ाना है और उन्हें सभी जगह अच्छा समर्थन मिल रहा है।वहीं इस मौक़े पर बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश शर्मा,राजेश गुप्ता,ओंकार शर्मा, रावजोत सिंह,रामविलास राठौड़,अरुण सक्सेना,रवि शर्मा सहित अधिवक्ता साथियों ने आहूजा को समर्थन देने का वादा करते हुए शुभकामनायें दी। वहीं इस मौक़े पर टीम आहूजा ने भी अध्यक्ष मुकेश शर्मा व उनकी टीम को ऐतिहासिक कार्य करने की शुभकामनायें दी।
.png)

Post a Comment