⚡ ब्रेकिंग News

राज्य सरकार के दो वर्ष: विकास रथ बने सुशासन का संदेशवाहक विकास रथों से गांव-गांव पहुंची सरकार की योजनाएं

 बारां, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन पखवाड़ा के तहत जिले में विकास रथों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शनिवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में विकास रथ पहुंचकर आमजन को योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया।

बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के गोरधनपुरा, दीलोदहाथी, खरखड़ा रामलोथान, बमोरी, आटोन व कुन्जैड़, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के केलवाड़ा, दांता, बाल्दा, पीपलखेड़ी व ऊनी, अंता क्षेत्र के अमलसरा, गुलाबपुरा, पलायथा, नागदा व भोज्याखेड़ी तथा छबड़ा क्षेत्र के बारई, कड़ैयानोहर, मुण्क्या व घाटाखेड़ी में विकास रथों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। गांवों में पहुंचने पर विकास रथों का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
इसी क्रम में रविवार को बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के छजावा, खड़ीला, खुरी, दीवाली, भैंसड़ा, किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के नाटई, अजरोड़ा, गणेशपुरा, सेमली फाटक व खटका, अंता क्षेत्र के छत्रपुरा, रायथल, महुआ, किशनपुरा व जलोदा तेजाजी तथा छबड़ा क्षेत्र के तेलनी, पाली, हान्याहेड़ी व फलिया गांवों में विकास रथों के माध्यम से सरकार की विकास योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
विकास रथों के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, पारदर्शी शासन व्यवस्था एवं जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...