⚡ ब्रेकिंग News

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई गोदभराई की रसम

 

Imrann khaan

8:12 pm (42 मिनट पहले)
मैं
संवादाता इमरान खान 
केलवाड़ा 

ग्रामीण सेवा शिविर में आंगनबाड़ी केंद्र दाता की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिल्पी सक्सेना ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। ये कार्यक्रम महिला बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर 'गोद भराई' रस्म (सामूहिक सीमंतन) का आयोजन किया जाता है इस तत्वाधान में आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की ये क्रिया महिला बाल विकास द्वारा केंदों पर की जाती है जिसमें गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य जांच, और सुपोषण के प्रति जागरूक करना होता है यह कार्यक्रम पोषण अभियान और मातृ वंदना योजना के तहत आयोजित किए जाते हैं। शिविर में गर्भवती महिला सरिता सहारिया की गोद भराई की गईं। गोदभरी में शहाबाद तहसीलदार अनिता सिंह, सीडीपीओ प्रदीप घलौटीया , देवेंद्र यादव , ALS ज्योति प्रजापत , समेत केलवाड़ा सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...