सावर। रमेश पाराशर।
सावर देवली रोडपर स्थित तीखी डूंगरी की तलहटी में हाइवे रोड के किनारे मृत गोवंश को डालने से आक्रोशित विश्वहिंदू परिसद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी के नाम सावर तहसीलदार को दिया ज्ञापन। सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव को दिए ज्ञापन में बताया गया कि सावर नगरपालिका की लापरवाही के चलते क्षेत्र में मृत गोवंश को सावर देवली रोडपर स्थित तीखी डूंगरी की तलहटी में अजमेर कोटा स्टेट हाइवे के रोड किनारे ले जॉकर डालने से उनको कुत्ते खींचकर हाइवे रोडपर डाल देते है ।साथ ही मृत पशुओं की दुर्गंध दे खतरनाक सड़ांध रोडपर आती उसके चलते उनकी दुर्गध ने तरह तरह की बीमारियां फैलने की संभावना रहटी है।रोड किनारे डालने से वहां से गुजरने वाले हर राहगीर व पशु चरवाहे व किसानों को वहां से गुजरते वक्त दुर्गध से गुजरना पड़ता है।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग की है कि नगरपालिका प्रशासन को पाबंद किया जाए ताकि मृत गोवंश से आने वाली दुर्गंध से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके साथ ही दुर्घटनाओं से बचने के साथ ही मृत गोवंश के अपमान से भी बचा जा सके।
.png)

Post a Comment