⚡ ब्रेकिंग News

साईबर अपराध से आमजन की सुरक्षा हेतु जिला स्तरीय साईबर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली पाली में 19 दिसम्बर 2025 को साईबर अपराध से आमजन को सुरक्षित रखने एवं वित्तीय साईबर धोखाधड़ी पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिला स्तरीय साईबर टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन साईबर पुलिस थाना, पाली में किया गया। बैठक में साईबर अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती साईबर धोखाधड़ी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं अन्य तकनीकों के दुरुपयोग से आमजन को ठगा जा रहा है। विशेष रूप से वित्तीय साईबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि की निकासी तथा फ्यूज बैंक खातों के उपयोग को रोकने के लिए दिनांक 19दिसंबर2025 को साईबर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में साईबर टास्क फोर्स के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जयसिंह तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल पाली, किशोर सिंह, उप अधीक्षक पुलिस एवं थानाधिकारी साईबर पुलिस थाना पाली, पाली शहर स्थित समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक,डायट (DIET) प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बढ़ते साईबर अपराधों में प्रयुक्त संदिग्ध बैंक खातों पर प्रभावी कार्यवाही, उनकी शीघ्र पहचान एवं रोकथाम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही बैंक, पुलिस, शिक्षा विभाग (डायट) एवं प्रशासन के आपसी समन्वय से साईबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। पाली पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
लालच में आकर अपने खाते में किसी संदिग्ध राशि का लेन-देन न करें। अपने बैंक खाते के उपयोग का अधिकार किसी अन्य व्यक्ति को न दें। यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का साईबर अपराध घटित होता है, तो तत्काल साईबर नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930
या साईबर पुलिस थाना हेल्पलाइन – 9530420005
पर सूचना दें

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...