पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण, नेतृत्व व जीवन कौशल पर विशेष जोर
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।
उपखंड क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है कि ग्राम पंचायत कुकड़ के गांव श्रीनगर में स्थानीय संघ टोडारायसिंह के तत्वाधान में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय शिविर स्काउट कैंपिंग सेंटर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अनुशासन नेतृत्व और जीवन कौशल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रीनगर पुलिया के समीप स्काउट कैंपिंग सेंटर स्थल पर आयोजित किया जा रहा है यह शिविर लगातार 5 दिनों तक चलेगा। जिसमें स्काउट गाइड को व्यवहारिक और नैतिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्काउट एवं गाइड में आत्मनिर्भरता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है, ताकि वह भविष्य में समाज और देश के लिए उपयोगी नागरिक बन सके । शिविर के दौरान शुक्रवार को जिला मुख्यालय टोंक के सीओ (गाइड) आंचू मीणा और और सीबीईओ कमलेश कुमार शर्मा ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर में चल रही गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिविर संचालक को लेकर संतोष व्यक्त किया और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने स्काउट एवं गाइड को स्काउटिंग के आदर्शों को जीवन में अपनाने और देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। सीओ (गाइड) आंचू मीणा ने कहा स्काउट एवं गाइड संगठन युवाओं को स्वावलंबी और नेतृत्वशील बनाता है यह संगठन न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है और देश सेवा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।शिविर को सफल बनाने में दक्ष प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही इनमें प्रधान स्थानीय संघ गिरिराज प्रसाद शर्मा ,एएलटी गजानंद वर्मा ,प्रहलाद लाल कुम्हार, पप्पू लाल मीणा, रघुवीर सिंह, विक्रम सिंह, मुरलीधर असवार, अजय कुमार शर्मा और सुषमा यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Post a Comment