पीसांगन पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश,न्यायालय ने भेजा जेल।
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
(पंकज बाफना)
पीसांगन पुलिस के द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों पर अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ सरहद में अवैध बजरी परिवहन करते जब्त किए गए डंपर के मामले में पुलिस ने चालक को एमएमआरडी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपित चालक को जेल भेजने के आदेश दिए। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दौराने गश्त गोविंदगढ़ सरहद में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए डंपर चालक को रूकने का इशारा किया था। लेकिन डंपर चालक दौराने कार्रवाई पुलिस को बावर्दी देखकर डंपर को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया था। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि उक्त मामले में खनिज देशक की रिपोर्ट पर एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए। फरार चल रहे किनसरिया,परबतसर निवासी 32 वर्षीय डंपर चालक केसाराम जाट को अवैध बजरी भंडारण व परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने केसाराम जाट को जेल भिजवा दिया। आरोपित डंपर चालक केसाराम के विरुद्ध कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के अलावा एएसआई सुरेंद्र कुमार,हैड कांस्टेबल महेश कुमार मीणा,कांस्टेबल गोपाललाल व शोबाराम जाखड़ शामिल थे।
Post a Comment