⚡ ब्रेकिंग News

पाली दीप विद्या आश्रम माध्यमिक विद्यालय में खेलों का उत्सव, विद्यार्थियों में दिखा जोश और अनुशासन

न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता प्रवीण सिंह ओड पाली में दीप विद्या आश्रम माध्यमिक विद्यालय, पाली के प्रांगण में स्पोर्ट्स डे का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ किया जा रहा है।
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों व शिक्षकों के चेहरों पर नया जोश, उमंग और उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला। खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का संदेश पूरे वातावरण में गूंजता रहा। मैदान में उतर कर जो हौसलों की पहचान करे,वही खिलाड़ी असल में जीवन का मान करे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एवं आयु वर्ग के अनुसार विद्यार्थियों की टीमों का गठन कर 16 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना है शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगिताओं में बुक बैलेंस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर रिले दौड़, उल्टी दौड़, हाई जंप एवं लांग जंप जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जीत से नहीं, प्रयास से पहचान बनती है हर दौड़ में मेहनत की कहानी लिखी जाती है। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में दल प्रभारी कृष्ण गोपाल, नीलम दवे, रेणु सिंह राव, तफ़्शीन अंसारी एवं रेखा दमानी का विशेष योगदान रहा। वहीं निर्णायक की भूमिका में सुमन लोहिया, रेखा कुमावत एवं नरेश कुमार सैन ने निष्पक्ष एवं सराहनीय निर्णय देकर खेलों की गरिमा बनाए रखी। कार्यक्रम का मंच संचालन वैभवी रंगवानी ने कुशलता एवं प्रभावी ढंग से किया। स्पोर्ट्स डे के इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि दीप विद्या आश्रम केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, संघर्ष, सहयोग और सफलता का वास्तविक पाठ पढ़ाया जा रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...