⚡ ब्रेकिंग News

प्लास्टिक बेन को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 न्यू राजस्थान धरा न्यूज भरतरी मीना ब्यूरो चीफ़, मांगरोल 19दिसंबर,

वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका मंगरोल द्वारा स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार मांगरोल नगर पालिका क्षैत्र में  प्लास्टिक बैन अवेयरनेस एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अभियान के अंतर्गत शहर की सब्जी मंडी एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका की टीम द्वारा आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं टीम सदस्यों ने नागरिकों से अपील की कि वे प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग न करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।


कार्यक्रम के दौरान सब्जी मंडी में कपड़े के थैलों का वितरण किया गया तथा छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही व्यापारियों एवं दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में समझाइश दी गई।


नगर पालिका द्वारा चलाए गए इस जन-जागरूकता अभियान की आमजन ने सराहना की और स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त मंगरोल बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...