⚡ ब्रेकिंग News

आस्था, तपस्या और विश्वास का संगम: 40 दिवसीय पूज्य प्रभात फेरी सम्पन्न, आज सांई भरुच वारा के सानिध्य में चालीहा साहिब व्रत महोत्सव का भव्य समापन


न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता अभिषेक सोनी पाली में भगवान श्री झूलेलाल की अटूट भक्ति, श्रद्धा और तपस्या का प्रतीक 40 दिवसीय पूज्य प्रभात फेरी का क्रम आज श्रद्धा भाव के साथ सम्पन्न हुआ। परसों रात्रि हुई तेज बारिश और मावठ के बाद पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। ईश्वरीय शक्ति का अद्भुत प्रभाव यह रहा कि प्रातः 6 बजे सैकड़ों श्रद्धालु ठिठुरती ठंड में भी प्रभु श्री झूलेलाल की भक्ति में लीन नजर आए।
सेवादार हेमन्त तनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्गशीर्ष (नाहीरी) मास के चंद्रदर्शन से प्रारंभ हुआ चालीहा साहिब व्रत महोत्सव आज अपने चरम पर पहुंचेगा। इस पावन अवसर पर पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर, पीएनटी कॉलोनी में सांई भरुच वारा के सानिध्य में समापन मेला धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः पूज्य बहिराणा साहिब के आयोजन से होगा, जिसमें 40 दिन का कठिन व्रत रखने वाले तपस्वी भक्त अखा आहुति अर्पित कर समाज और विश्व कल्याण की प्रार्थना करेंगे।
ठकुर सांई मनीष लाल साहिब के पावन वचनों के अनुसार चालीहा साहिब के ये 40 दिन भगवान श्री झूलेलाल की आराधना के लिए सर्वाधिक पवित्र माने गए हैं। इस दौरान मन, कर्म और वचन से नियमों का पालन करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
बहिराणा साहिब के उपरांत पूज्य भंडारा साहिब का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात बहिराणा साहिब के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो लाखोटिया तालाब पहुंचकर विधि-विधान से ज्योति साहिब के विसर्जन के साथ सम्पन्न होगी।
इस संपूर्ण धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में श्री झूलेलाल ठकुर आसनलाल मंदिर के समस्त सेवादार पूरे समर्पण और सेवा भाव के साथ जुटे हुए हैं।
यह आयोजन आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण बनकर श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति का संदेश प्रसारित कर रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...