पाली में 09 जनवरी 2025 को 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के अवसर पर जोधपुर-पाली एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 08 व 09 जनवरी को एक्सप्रेसवे क्षेत्र में व्यापक सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा वाहन चालकों में सुरक्षित यातायात के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा। अभियान के तहत सतगुरु ढाबा (CH 350.700, LHS) पर सड़क उपयोगकर्ताओं, वाहन चालकों एवं ढाबा कर्मचारियों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसमें सुरक्षित वाहन संचालन, गति नियंत्रण, सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, थकान से बचाव तथा रात्रिकालीन ड्राइविंग के दौरान सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से भारी वाहन चालकों को समय-समय पर विश्राम एवं सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिए Road Safe App की उपयोगिता भी बताई गई।
इसी क्रम में निम्बाली टोल प्लाज़ा (TP-1) पर रिफ्लेक्टिव टेपिंग एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे वाहनों की रात्रि में दृश्यता बढ़ाकर दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अंजू चौधरी, कार्यकारी अभियंता राहुल पवार तथा स्वतंत्र अभियंता टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने एक्सप्रेसवे पर लागू की गई सड़क सुरक्षा पहलों की सराहना करते हुए इन्हें जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया। अभियान के दौरान वाणिज्यिक एवं निजी वाहन चालकों से संवाद कर सीट बेल्ट व हेलमेट के उपयोग, लेन अनुशासन तथा निर्धारित गति सीमा के पालन पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए एवं जागरूकता पोस्टर लगाए गए।
एक्सप्रेसवे प्रबंधन ने सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए आमजन से यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की
.png)
Post a Comment