⚡ ब्रेकिंग News

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के संदेश के साथ नेवादा टोल प्लाज़ा पर जागरूकता अभियान

50 हेलमेट वितरण, निःशुल्क नेत्र परीक्षण व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई
कानपुर 09 जनवरी 2026
37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम को साकार करते हुए नेवादा टोल प्लाज़ा, शिवराजपुर में व्यापक सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिठूर कानपुर हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर जेपी सिंह, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव एवं पुलिस अधीक्षक अखिल कुमार के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में एनएचएआई कानपुर मैनेजर (टेक) मोहम्मद जैद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कपिल देव सिंह विशेष अतिथि एवं आरटीओ राहुल श्रीवास्तव, एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह, एआरटीओ कहकशा खातून, ट्रैफिक अधिकारी वरुण शर्मा, एसएचओ शिवराजपुर, एसएचओ अरोल जनार्दन यादव, टीम लीडर राजकुमार वर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अभियान के दौरान जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को 50 हेलमेट वितरित किए गए, वहीं टोल प्लाज़ा से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर यातायात नियमों के पालन का संकल्प कराया गया।
मुख्य अतिथि मोहम्मद जैद ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि अत्यंत चिंताजनक है। लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं, जबकि उनके परिजन घर पर सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा करते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
विशेष अतिथि डीएसपी कपिल देव सिंह ने कहा कि यदि यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है और उत्तर प्रदेश को सड़क दुर्घटना मुक्त प्रदेश बनाया जा सकता है।
प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक सिन्हा एवं संदीप तोमर ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे माह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, विद्यालयों में स्लोगन, पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण तथा वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाना शामिल है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राजस्थान सरकार द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अवार्ड” से सम्मानित फिरोज़ खान ने किया। इस अवसर पर भास्कर सर, हरिकांत, रोहित चौहान, पीयूष, यशवंत सहित हाईवे के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि
यातायात नियमों का पालन ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...