सांगानेर सड़क हादसे के घायलों से मिले उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, बेहतर उपचार के दिए निर्देश
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
संवाददाता राम प्रसाद कुमावत जयपुर।
जयपुर की सांगानेर विधानसभा स्थित पत्रकार कॉलोनी में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में घायल नागरिकों से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने EHCC अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने घायलों का हालचाल लेते हुए चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
उपमुख्यमंत्री बैरवा ने अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा किसी भी स्तर पर उपचार में लापरवाही नहीं हो। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके परिजनों को भी ढांढस बंधाया। अस्पताल में मौजूद अधिकारियों को उन्होंने घायलों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
Post a Comment