⚡ ब्रेकिंग News

दिव्या कुमारी ने लिया कलश यात्रा में भाग, निंदड़ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


जयपुर। 

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के निंदड़ में आयोजित होने जा रही जगद्गुरु परम आदरणीय स्वामी रामभद्राचार्य जी की दिव्य श्रीराम कथा एवं 1008 कुंडीय श्री हनुमान महायज्ञ से पूर्व आज कुकरखेड़ा मंडी से निंदड़ स्थित यज्ञ स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर राजसमंद सांसद एवं राजपरिवार की सदस्य दिव्या कुमारी ने भी कलश यात्रा में सहभागिता निभाई और श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा कर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।



कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण किए हजारों की संख्या में मातृशक्ति शामिल हुईं। लाल, पीले व भगवा परिधानों में सजी महिलाएं, “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष, भजन-कीर्तन और पुष्पवर्षा से पूरा क्षेत्र धर्ममय वातावरण में डूब गया।

यज्ञ स्थल पर 1008 कलशों की भव्य सजावट की गई, जहाँ विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। फूलों से सजे कलश, नारियल एवं मंगल सामग्री के साथ यज्ञ मंडप आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण नजर आया। श्रद्धालुओं ने परिवार व क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम रहे तथा आयोजन समिति द्वारा जगह-जगह जलपान व प्रसाद की व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवा एवं महिलाएं इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने।

इस भव्य एवं अनुकरणीय आयोजन के लिए समस्त आयोजक मंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आगामी दिनों में होने वाली श्रीराम कथा एवं 1008 कुंडीय श्री हनुमान महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...