पीपल्दा - पीपल्दा कस्बे के करवाड़ रॉड पर मोहित सिंह सिसोदिया ने युवकों को गौशाला के लिये प्रेरित कर गौशाला का निर्माण कर दिया। अभी गौशाला में लगभग 90 गाय व बछड़े है।
करवाड़ रॉड पर स्थित हरिहर बाबा आश्रम को सहमति से हरिहर गौशाला में परिवर्तित कर दिया।
मोहित सिंह सिसोदिया ने बताया कि जब ये कार्य की शुरुवात की तो मुझे कठिन लगा लेकिन प्रयास करने पर सफलता प्राप्त हो गई। समस्त क्षेत्रवासी द्वारा भरपुर सहयोग मिला। ग्राम पंचायत से सहमति लेकर जो सड़क पर गाय रहती थी जिनके कारण परेशानिया होती उन गायो को गौशाला में शरण दी है। गौशाला में चारापानी की व्यवस्था युवकों की टीम को साथ लेकर खेतों में जाकर धान के पुड़े व किसानों से चारा की व्यवस्था की है। वही लोगो से चंदा भी एकत्रित किया जा रहा है। जिससे गौशाला के चारो और तारबंदी व गेट, गायो के पेयजल के लिये पानी की मोटर, छाया, खेड़ आदि का कार्य चल रहे है। में और मेरी टीम द्वारा दिन रात परिश्रम करके गौशाला की सफाई करना व गायो के लिये चारा डालने आदि कार्य किये जाते है।
हरिहर गौशाला मे जब तक टीनसेट नहीं हो जाते तब तक पैरों मे चप्पल नहीं करेंगे धारण
मोहित ने बताया कि गायों को सर्दी बारिश व गर्मी से बचाव के लिए हरिहर गौशाला मे जब तक टीन सेट नहीं हो जाते तब तक पैरों मे चप्पल नहीं पहनेंगे। लगभग पैरों से चप्पल उतारे 1 महीने हो गया है। और भामाशाह के सहयोग से गौशाला मे टीनसेट का निर्माण कार्यत है।
मोहित ने बताया कि शक्ति सिंह हाड़ा, उमेश शर्मा, कार्तिक हाड़ा, दिनेश शर्मा, महावीर गुप्ता, हन्नी, मलखान, गोविंदा, गौरव, काव्य, आशुतोष सिंगोर, धीरज सिंह, लखन सुमन, असलम आदि के द्वारा प्रतिदिन सफाई चारापानी का कार्य किया जाता है। वही बताया कि जल्द गौशाला का रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा ।
![]() |
| गौ शाला पीपल्दा,कोटा |
.png)


Post a Comment