न्यू राजस्थान धरा न्यूज जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर
केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री दीनबंधु मूंदड़ा की स्मृति में समाजसेवी श्रीमति मधु मूंदड़ा एवं मूंदड़ा परिवार द्वारा आयोजित शिविर का प्रथम फॉलो अप शिविर में 164 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई। लायंस क्लब केकड़ी के सचिव लायन भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि अजमेर कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी, एडवोकेट कालू लाल गुर्जर, प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती, अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी, एवं कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या, सर्विस चेयरपर्सन लायन संजय जैन, उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गर्ग, एडवोकेट लतीफ मोहम्मद, सोम प्रकाश जैतवाल, डॉक्टर मूर्ति ने गणेश जी की मूर्ति के सामने की दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के डॉक्टर मूर्ति ने 164 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की। कंपाउंडर लोकेश शर्मा, प्रदीप महावार, सेवानिवृत अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया।
फॉलो अप शिविर में मरीजों से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि ऑपरेशन बहुत बढ़िया हुए है। और सभी की रोशनी कई गुना हुई है।
द्वितीय फॉलो अप शिविर 9 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। जिसमें चश्मे के नंबर निकाल कर जांच की जाएगी।
.png)

Post a Comment