⚡ ब्रेकिंग News

179 वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर को 22 दिसंबर को-छीपाबड़ौद में


 छीपाबडौद भारत विकास परिषद द्वारा हर माह की भाँति नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं लैन्स प्रत्यारोपण का 179 वाँ शिविर जिला अंधता निवारण समिति कोटा के आर्थिक सहयोग से डी डी नेत्र सेवा फाउंडेशन के द्वारा  22 दिसंबर सोमवार को प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक "आर्य समाज भवन " हाट चौक में लगाया जायेगा अध्यक्ष विक्रम सिंह हाड़ा एवं सचिव विकास सोनी ने बताया कि यह नेत्र शिविर स्व. मदनलाल घाटीवाल अर्डान्द वाले की पुण्य स्मृति मे महावीर प्रसाद कालोतिया, रघुवीर कालोतिया, चेतना नागर (ढोलम वाले) छीपाबड़ौद के सहयोग से लगाया जायेगा। इसमें मोतीया बिन्द भर्ती मरीजो की जांच,ऑपरेशन,दवाईयां, काला चश्मा, भोजन, एवं वाहन की सुविधा निःशुल्क रहेगी शिविर प्रभारी नरेन्द्र बाठला एवं सह प्रभारी लक्ष्मीकांत गौतम बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के इच्छुक मरीज भर्ती के समय अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर अवश्य लाए

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...