⚡ ब्रेकिंग News

पाली में महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश जिला स्तरीय महिला सम्मेलन बना आत्मनिर्भरता और सम्मान का उत्सव

न्यू राजस्थान धरा न्यूज* संवाददाता पाली 
पाली, 19 दिसम्बर को 
जिला परिषद सभागार, पाली में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन केवल एक सरकारी आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान, अधिकार और आत्मनिर्भरता का जीवंत उत्सव बनकर उभरा। सम्मेलन के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं एवं बालिकाओं को सीधे लाभ प्रदान किया गया, जिससे उनके चेहरों पर आत्मविश्वास और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया।
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से पालनहार योजना, उच्च शिक्षा हेतु चयनित विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति योजना तथा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की गई।
साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत आउट-बोइंग पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ किया गया, जिससे प्रदेशवासियों को बेहतर, सुलभ और निर्बाध स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी।
जब नीतियाँ नारी के हाथों में ताक़त देती हैं,
तब समाज की तस्वीर खुद-ब-खुद बदल जाती है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग द्वारा चयनित महिलाओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा का भरोसा मिला। वहीं रसद विभाग द्वारा उज्ज्वला गैस योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस डायरी वितरित की गई, जिसने उनके घरेलू जीवन को अधिक सुरक्षित और सहज बनाया।

इसके अतिरिक्त राजीविका समूह के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को चेक प्रदान किए गए, जिससे महिलाओं के स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण को नई गति मिली।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने उपस्थितजनों को राष्ट्रहित की शपथ दिलाई, जिससे सम्मेलन को सामाजिक और नैतिक चेतना का आयाम भी प्राप्त हुआ।

शिक्षा विभाग (माध्यमिक) द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया, जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध हुआ।

साइकिल की हर रफ़्तार कहती है ये कहानी,
पढ़ेगी जब बेटी, तभी आगे बढ़ेगी जवानी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र मेहता, जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राहुल राजपुरोहित, पूर्व सभापति नगर परिषद पाली महेंद्र बोहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं एवं बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
यह सम्मेलन केवल योजनाओं के वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नारी सम्मान, स्वावलंबन और सामाजिक प्रगति का एक प्रभावशाली मंच बनकर सामने आया। पाली की धरती से उठा यह संदेश दूर तक गया कि जब महिला सशक्त होती है, तब परिवार, समाज और राष्ट्र स्वतः सशक्त हो जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...