न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
न्यू राजस्थान धरा न्यूज जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर
अजमेर में चल रहे ख्वाजा साहब के 814 वें सालाना उर्स में केन्द्रीय रक्षा मंत्री की ओर से कल 23 दिसंबर को चादर पेश की जायेगी।अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुन्नवर खान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दिल्ली आवास पर चादर सौंपी है।
जनाब मुन्नवर खान चादर लेकर कल दरगाह पहुंच कर हाजरी लगायेंगे और रक्षामंत्री की मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमन चैन खुशहाली की दुआ करेंगे।
Post a Comment