न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ शंकर लाल बैरवा
केकड़ी उपखंड क्षेत्र में सोमवार को इस सीजन का पहला घना कोहरा छाया। देर रात से शुरू हुआ कोहरा सुबह तक बना रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के चलते लोग घरों में दुबके रहे। सुबह 10 बजे तक सूरज की रोशनी दिखाई नहीं दी। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया, वहीं दुपहिया वाहन चालक विशेष सावधानी बरतते दिखे।
इस सीजन में पहली बार पड़े कोहरे से फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद है। कृषि अधिकारियों के अनुसार, सर्दी बढ़ने और कोहरा छाने से सरसों, चना, जौ और गेहूं जैसी रबी की फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। क्षेत्र में इस साल सरसों की बंपर बुवाई की गई है, जिसके लिए यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है।
Post a Comment