सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़ पाली।
बसंत गांव निवासी भामाशाह एवं आदर्श होटल ग्रुप, मुंबई के संस्थापक स्वर्गीय पुरुषोत्तमदास पुरोहित के सामाजिक, सेवा एवं जनकल्याणकारी योगदान को सम्मानित करते हुए भारत सरकार द्वारा उनके नाम से डाक टिकट जारी किया गया है। यह डाक टिकट उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए निस्वार्थ सेवा कार्यों का राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान है।
डाक टिकट जारी होने के पश्चात पुरुषोत्तमदास पुरोहित के पुत्र घनश्याम पुरोहित एवं जगदीश पुरोहित ने सांडेराव स्थित डाक बंगले में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत से शिष्टाचार भेंट कर डाक टिकट का विशेष एलबम उन्हें सप्रेम भेंट किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने पुरुषोत्तमदास पुरोहित के सेवा, परोपकार एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को समाज कल्याण के लिए समर्पित कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। डाक टिकट का जारी होना न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। डाक टिकट एलबम भेंट के अवसर पर दिलीप राजपुरोहित, पूनम सिंह परमार, शंकर सिंह राजपुरोहित ‘काकू’, मुकेश चाणोद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पुरुषोत्तमदास पुरोहित के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की।
.png)
Post a Comment