⚡ ब्रेकिंग News

मालपुरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया विधायक शत्रुघ्न गौतम के आवास पर दी शोक संवेदना

न्यू राजस्थान धरा न्यूज जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया  मालपुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक  शत्रुघ्न गौतम के आवास पर जाकर उनके पिता स्वर्गीय नंदकिशोर गौतम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व 

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। साथ ही शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना की। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से परिजनों को भावनात्मक सहारा मिला।



1 Comments

  1. *प्रदेश में अब शाम को भी होगी अदालतों में सुनवाई*



    न्यू राजस्थान धरा न्यूज जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर जनवरी 2026 से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत, जयपुर और जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी शुरुआत, प्रयोग सफल होने के बाद पूरे प्रदेश में होगा प्रोजेक्ट लागू, राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से तैयार किया जा चुका है प्रस्ताव, प्रस्ताव के तहत जनवरी से जयपुर और जोधपुर में होगी सुनवाई, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्तर की एक-एक अदालत नियमित समय के अलावा शाम को भी होगी संचालित, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने बताया, 'यह प्रयोग सफल होने पर इस पूरे प्रदेश में किया जाएगा लागू, इन अदालतों में एनआई एक्ट और उसी तरह के अन्य मामले किए जाएंगे सूचीबद्ध, इन अदालतों में सुनवाई का समय शाम 5 बजे से शाम 7:30 बजे तक होगा

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...