(पंकज बाफना)
ग्राम पंचायत सुंपा में आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरवाड क्षेत्र के 11 गांवों से चयनित 250 महिलाओं में से 41 जरूरतमंद महिलाओं जिनमें विधवा, एकल, तलाकशुदा, विकलांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल थीं—को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को व्यापार की शुरुआत, संचालन, वित्तीय प्रबंधन और विपणन की जानकारी दी गई। मैजिक बस के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुलजी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक महिला को 12,500 रूपये सीड फंड राशि निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी।
ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी नारायण जाट द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद अपने व्यवसाय को निरंतर रखने के लिए एवीएन उद्धमिता विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं महिलाओ को ग्राम पंचायत से मिलने वाले लाभ को इन महिलाओं के साथ साॅझा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जगदीप सिंह ने किया।
.png)

Post a Comment