⚡ ब्रेकिंग News

चाकसू में होगा लोधा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन: किसान नेता देवी लोधा ने किया पोस्टर विमोचन, पिता विहीन कन्याओं के पंजीयन खर्च उठाने का दंबग फैसला


सावर। रमेश पाराशर।


अखिल भारतीय लोधा समाज विकास समिति, जयसिंहपुरा चाकसू (जयपुर) द्वारा आयोजित होने जा रहा चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन अब केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि संवेदनशील सोच, सामाजिक न्याय और मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बनकर सामने आया है।

रविवार को सावर स्थित लोधा झोपड़ा में सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन कर इस ऐतिहासिक आयोजन का औपचारिक शंखनाद किया गया।

पोस्टर विमोचन का दायित्व जयपुर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण लोधा (स्वामी का बांस) ने निभाया, जबकि इस अवसर पर राजस्थान किसान मजदूर नौजवान सभा के सावर तहसील अध्यक्ष एवं किसान नेता देवी लोधा विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आगामी 23 जनवरी 2026 (बसंत पंचमी) को आयोजित होने वाले भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के अधिक से अधिक परिवारों को इस सम्मेलन से जोड़ने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनारायण लोधा ने समाज के समक्ष एक दंबग और मानवीय निर्णय लेते हुए स्पष्ट घोषणा की कि

जिन कन्याओं के सिर से पिता का साया उठ चुका है, उनके विवाह पंजीयन का संपूर्ण खर्च वे स्वयं वहन करेंगे।

इस घोषणा के साथ ही सभा तालियों की गूंज से गूंज उठी। उपस्थित समाजजनों ने इस फैसले को कमजोर वर्ग के लिए मजबूत सहारा बताते हुए इसे संवेदनशील सामाजिक नेतृत्व की मिसाल करार दिया।

किसान नेता देवी लोधा ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन केवल विवाह आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, आर्थिक सहयोग और समाज की एकजुटता का मंच है। ऐसे आयोजनों से समाज की बेटियों को सम्मान और सुरक्षा का भाव मिलता है।

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन

गुरुदुर्वाषा ऋषि टोक रोड, जयसिंहपुरा, चाकसू (जयपुर) में आयोजित किया जाएगा।

साथ ही वर–वधू पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, ताकि समाज के अधिकाधिक परिवार इस सामाजिक पहल का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, युवा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...