⚡ ब्रेकिंग News

तखतगढ़ में आज होगा कुमावत समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह, सभी तैयारियाँ पूर्ण

कैबिनेट मंत्री के कर-कमलों से सैकड़ों मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान

रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा  तखतगढ़

तखतगढ़। कुमावत समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कुमावत समाज का 27वाँ प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार को तखतगढ़ में आयोजित किया जाएगा। समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ शनिवार तक पूर्ण कर ली गई हैं।

यह कार्यक्रम पुराना बेदाना मार्ग स्थित खेड़ावास बस्ती के कुमावत समाज न्याती नोहरा प्रांगण में कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाँति आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार करेंगे।

समारोह के दौरान समाज के सैकड़ों प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हो सके। आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए टेंट व्यवस्था, प्रकाश सज्जा, अल्पाहार, चाय-पानी एवं भोजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है।

समिति सदस्यों द्वारा समाज के परिवारों को घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किए जा चुके हैं। कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए समाज के युवाओं, वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

इस सम्मान समारोह के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...