केकड़ी को पुनः जिला बनाने व विधायक गौतम को मंत्री पद पर आसीन होने की मन्नत लेकर रवाना हुए लोक अभियोजक मोहिंदर जोशी आस्था,सेवा और संकल्प की यात्रा पर निकले अधिवक्ता मोहिंदर जोशी का किया अभिनन्दन
न्यू राजस्थान धरा न्यूज संवाददाता रामप्रसाद कुमावत0
केकड़ी।
तिरुपति बालाजी और रामेश्वर धाम की 10 दिवसीय पावन यात्रा पर रवाना होते हुए बार एसोसिएशन केकड़ी के ऊर्जावान अधिवक्ता व लोक अभियोजक मोहिंदर जोशी का आज बार परिसर में सौहार्दपूर्ण और भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित हुआ।वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत जैन के नेतृत्व में माल्यार्पण कर जोशी का अभिनंदन किया गया तथा उनकी धार्मिक यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।इस अवसर पर बार एसोसिएशन केकड़ी के पूर्व अध्यक्ष मनोज आहूजा,एडवोकेट लोकेश शर्मा, एडवोकेट राम अवतार मीणा,एडवोकेट कन्हैया लाल मेवाड़ा सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे,जिनकी उपस्थिति ने इस क्षण को और अधिक गरिमामय बना दिया।यह केवल विदाई नहीं, बल्कि एक ऐसे साथी अधिवक्ता के प्रति सम्मान का भाव था, जो न्यायिक दायित्वों के साथ-साथ आध्यात्मिक मूल्यों को भी समान रूप से महत्व देते हैं।अपने भाव व्यक्त करते हुए लोक अभियोजक मोहिंदर जोशी ने कहा कि तिरुपति बालाजी जन-जन की आस्था के केंद्र हैं और उन्होंने उनकी लोक अभियोजक बनने की मनोकामना को पूर्ण किया है, इसलिए वे इस यात्रा को आभार-प्रदर्शन और कृतज्ञता की यात्रा मानते हैं।अब वे तिरुपति बालाजी और रामेश्वर धाम में केकड़ी को पुनः जिला बनाने तथा केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम को मंत्री बनाए जाने के लिए विशेष प्रार्थना करने जा रहे हैं,और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी ये मनोकामनाएँ अवश्य पूर्ण होंगी।इस मौके पर अधिवक्ता मनोज आहूजा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मोहिंदर जोशी धर्मपरायण व्यक्तित्व के धनी हैं,जो समय-समय पर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाते रहते हैं और सदैव सर्वजन हिताय की भावना से कार्य करते हैं। उनकी यह यात्रा व्यक्तिगत आस्था के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास और जनहित के संकल्पों से भी जुड़ी हुई है, जो उनके व्यापक दृष्टिकोण और सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।अधिवक्ता समाज एवं न्यायिक परिवार की ओर से लोक अभियोजक मोहिंदर जोशी की इस आध्यात्मिक यात्रा के सफल, मंगलमय और फलदायी होने की हार्दिक कामना की जाती है।
Post a Comment