न्यू राजस्थान धरा जाकिर हुसैन ब्यूरो चीफ पत्रकार सावर
सावर नगर के मुख्य सदर बाजार सावर क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बाजार में कई स्थानों पर बिजली के तार नीचे की ओर झूलते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे आमजन व व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सदर बाजार में दिनभर भारी भीड़ रहती है। ऐसे में झूलते बिजली के तार किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। दुकानदारों व राहगीरों का कहना है कि कई बार विभाग को शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बरसात या तेज हवा के दौरान इन तारों से करंट फैलने का खतरा और बढ़ जाता है। बच्चों, बुजुर्गों व दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति अत्यंत जोखिमभरी बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द झूलते तारों को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
.png)

Post a Comment