न्यू राजस्थान धरा न्यूज देवी सिंह पंवार जवाजा ब्यावर /जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह IPS के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा, आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त मसूदा राजेश कसाना आर.पी.एस के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी पुलिस थाना जवाजा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मदाक पदार्थ 1.371 किलोग्राम गांजा व 143 ग्राम अफीम जब्त किया। जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह IPS ने बताया कि 25.दिसम्बर.2025 को जिला स्पेशल स्पेश टीम व प्रशिक्षु आरपीएस अनिल पंवार थाना जवाजा को विशेष सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गोहाना रिको एरिया में एक दुकान पर एक व्यक्ति अवैध गांजा व अफीम बेच रहा है। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गोहाना रिको एरिया में पहुंच प्राप्त सूचना के दुकान की तलाशी ली गई। दूकान से अवैध मादक पदार्थ 1.371 किलोग्राम गांजा व 143 ग्राम अफीम मिला जिसको जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान अपराधी से अवैध मादक पदार्थ 1.371 किलोग्राम गांजा व 143 ग्राम अफीम प्रकरण मे जब्ती की चेतन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी गोहाना पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया
जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना जवाजा की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सयुंक्त कार्यवाही
न्यू राजस्थान धरा न्यूज
0
.png)
.jpg)
Post a Comment