⚡ ब्रेकिंग News

नरेगा योजना का नाम परिवर्तन करने के विरोध केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता अजमेर पहुंचे



(पंकज बाफना)सरवाड़। 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा के नाम परिवर्तन के विरोध में केकड़ी विधानसभा क्षैत्र से पूर्व केबिनेट चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता अजमेर धरना-प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होने पहुंचे केकड़ी से शर्मा के निवास स्थान से हुए काफिले में अजगरा सरवाड़ गोयला सराना सोकलिया से काफिले में कार्यकर्ता जुड़ते रहे केकड़ी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौड़ निर्मल कुमार राम प्रसाद कीर ब्लॉक सरवाड़ अध्यक्ष डॉ.श्याम लाल बैरवा नगर अध्यक्ष हाजी रशीद गोरी नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवजी राम प्रधान धाकड़ पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ रमाकांत दाधिच गोयला से उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरवाड़ औम सिंह राठौड़ छोटूराम हरदयाल रेगर सुरेंद्र जांगिड़ श्रवण गुर्जर धीरज चांद मल टंवर सिंह बावड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता डॉ.रघु शर्मा के साथ काफिले में अजमेर पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...